दिल्ली का पहला खेल विश्वविद्यालय  

देश में खिलाड़ियों को एक बेहतर प्रशिक्षण संस्थान की कमी हमेशा से रही है, लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए विधानसभा में खेल विश्वविद्यालय बनाने के बिल को पास कर दिया। दिल्ली के मुंडका क्षेत्र में बनने वाले इस विश्वविद्यालय में खेल प्रतिभा के आधार पर खिलाड़ियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। यहाँ पर शुरूआती स्तर से लेकर शोध तक कराया जाएगा। सरकार के मुताबिक, इसे राज्य विश्वविद्यालय का दर्जा दिया जाएगा। दाखिला लेने वाले छात्रों को विशेषज्ञों की निगरानी में प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं, दिल्ली के उप-राज्यपाल को इस विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया जाएगा।