दिल्ली-एनसीआर की हवा और जहरीली

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर घटने का नाम नहीं ले रहा है, जिसकी वजह से अब तक की सबसे बड़ी हेल्थ इमर्जेंसी लग चुकी है। एक्यूआई सिस्टम आने के बाद नवंबर 2017 में सबसे लंबी हेल्थ इमर्जेंसी 56 घंटों की लगी थी, जबकि इस साल 14 नवंबर को शाम 7 बजे यह रिकॉर्ड टूट चुका है। अभी भी हेल्थ इमर्जेंसी जारी है। आज दिल्ली में सम-विषम योजना का आखिरी दिन है, जिसे बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है।