तेलंगाना विधायक की नागरिकता रद्द

तेलंगाना के विधायक रमेश चेन्नामनेनी की नागरिकता गृह मंत्रालय ने रद्द कर दी है। मंत्रालय के अनुसार रमेश ने 1993 में ही जर्मन देश की नागरिकता ले ली थी। जब 2009 में उन्होंने भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था, तब यह बात छिपाई कि वह 1 साल लगातार भारत में नहीं रूके थे। नियम के अनुसार, भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन करते समय आवेदक का भारत में लगातार एक साल रहना जरुरी है।