तुर्की ने बगदादी की पत्नी को भी पकड़ा

इराक और सीरिया में आंतक मचाने वाला अबु बकर अल-बगदादी तो मारा गया, अब उसके बाद उसके बचे हुए परिजनों की बारी है। तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप ने बुधवार को बताया कि तुर्की ने आईएसआईएस प्रमुख की पत्नी को पकड़ लिया है। रेचप ने कहा कि हमने बगदादी की पत्नी से पहले उसकी बहन को भी पकड़ा था, लेकिन हमने अमेरिका की तरह कोई शोर नहीं मचाया।