डेटा निर्माण करियर में है अद्भुत अवसर

डेटा निर्माण करने में आज हर शख्स का योगदान है, जो किसी न किसी रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर, मोबाइल, आदि का इस्तेमाल कर रहा है। गूगल पर प्रतिदिन 3.5 अरब बार सर्च किया जाता है, इसके अलावा सोशल मीडिया पर लोगों की
बढ़ती रूचि ने इस प्रोफेशन को नाम दिलवाया है। वहीं आपको इस प्रोफेशन के लिए जावा भाषा सहित बैक एंड का भी ज्ञान होना आवश्यक है। इनके अलावा एनालिटिकल और प्रॉब्लम सॉल्विग स्किल, संचार कला में माहिर व टीम वर्क
में विश्वास होना भी जरूरी है।