यूरोप के प्रमुख समाचार पत्रों के अनुसार दुनिया के शीर्ष 30 खिलाड़ियों में शुमार एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी पर सट्टेबाजी करने का संदेह उत्पन्न हुआ है। जाँचकर्ताओं का मानना है कि इस सट्टेबाजी में कुल 135 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। बेल्जियम के सरकारी अभियोजक एरिक बिसचोप ने कहा कि हम आर्मेनियाई सट्टेबाजी समूह के बारे में बात कर रहे हैं। यह यूरोप के सात देशों में फैला हुआ है और बड़े स्तर पर हेरा-फेरी करता है। मामले की जाँच की जा रही है।