टी20 में मलिंगा ने लगातार 4 गेंदों पर झटके 4 विकेट

लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में एक बार फिर से हैट्रिक ली है। मलिंगा ने दूसरी बार चार गेंदों में चार विकेट झटकने का करिश्मा कर दिखाया। श्रीलंकाई टीम से मिले 126 रनों के टारगेट का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की पारी मलिंगा के सामने पूरी तरह लड़खड़ा गई और 16 ओवरो में 88 रन पर ढेर हो गई।