दिल्ली के रोहिणी जिले के प्रेम नगर इलाके में एक शादी समारोह में टिकटॉक वीड़ियो बनाने के दौरान हुए झगड़े का बदला लेने के लिए सोमवार रात तीन युवकों ने दूसरे गुट के 4 युवकों को गोली मार दी। चारों को एक-एक गोली लगी है, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इनमें से 2 की हालत गंभीर है। पुलिस हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।