
झारखंड में आज विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। यह मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, जो कि दोपहर तीन बजे खत्म हो जाएगा। आज तकरीबन 37 लाख मतदाता अपने मतदान का उपयोग कर 189 उम्मीदवारों का भविष्य निर्धारित करेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, क्योंकि नक्सलियों ने कल गुमला और लातेहार जिले के पास बिशुनपुर विधानसभा के अंर्तगत एक पुल को बम से उड़ा दिया था।