
राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) के जौहरीपुर एक्सटेंशन (Johripur Extension) में शुक्रवार को दो मंजिला इमारत (two storey building) ढ़ह गई। मकान गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। इस बात की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार देर रात दी। पुलिस ने बताया, मजदूर घर की मरम्मत का काम कर रहे थे, जब अचानक प्रथम तल की छत गिर गई। यह मकान लगभग 20 साल पुराना बताया जा रहा है।
पुलिस ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के एक दल, दिल्ली दमकल विभाग और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के अधिकारियों ने बचाव अभियान शुरू किया है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि रात नौ बजकर 15 मिनट तक मलबे से दो शवों को निकाला जा चुका था। उन्होंने कहा कि एक महिला समेत सात लोगों को मलबे से बाहर निकालने के बाद दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल (जीटीबी) में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान हर्षित और मुकेश के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले थे।