
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय देश का एक प्रमुख शिक्षण केंद्र है। आजकल इसके छात्र अपनी माँगो के लिए सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से जारी इस आंदोलन ने सोमवार को उस समय भयंकर रूप ले लिया था, जब छात्र संसद का घेराव करने चल पड़े। तब पुलिस को उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे कई छात्र घायल हो गए। यह मामला इतना गंभीर हो गया कि संसद के दोनों सदनों में इस पर जोरदार बहस हुई। इस मामले में जेएनयू छात्र यूनियन की अध्यक्ष आईशी घोष ने मानव संसाधन मंत्री से मुलाकात भी की। दूसरी तरफ, जेएनयू प्रशासन ने इसका विरोध करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर छात्रों और पुलिस के खिलाफ कारवाई की माँग की।