भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो अपने फाइबर उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए ‘वूट और हॉटस्टार ओटीटी एप्प’ की सदस्यता देने जा रही है। इस समय रिलायंस जियो फाइबर की कुल छह योजनाएँ बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी शुरुआती कीमत ₹699 है। फिलहाल, ₹699 में उपभोक्ताओं को जियो सिनेमा और जियो सावन की सुविधा मिल रही है। अगर उपभोक्ता वूट और हॉटस्टार जैसे ओटीटी एप्प का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें ₹849 या इससे ज्यादा कीमत वाली योजना को चुनना होगा।