जल्द आएगी व्हॉट्सएप में नई विशेषता

हर शख्स की जरूरत बन चुके व्हॉट्सएप को अब जल्द ही उपभोक्ता एक से ज्यादा मोबाइल पर एक साथ प्रयोग कर सकते हैं। कुछ समय पहले ही एक रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इसकी जाँच कर रही है और अब रिपोर्ट के अनुसार, यह जल्द ही व्हॉट्सएप पर नजर आएगा। इस नई विशेषता के तहत अलग-अलग मोबाइल पर एक ही व्हॉट्सएप अकाउंट से लांग- इन कर सकते है। अब तक आप एक व्हॉट्सएप अकाउंट से सिर्फ एक ही स्मार्टफोन को जोड़ सकते थे। नई विशेषता में एक रजिस्ट्रेशन या वेरिफिकेशन कोड का ऑप्शन किया गया है। यानी जब भी आप किसी दूसरे मोबाइल से व्हॉट्सएप लॉग इन करने की कोशिश करेंगे, तो  आपसे रजिस्ट्रेशन या वेरिफिकेशन कोड मांगा जाएगा।