
आज सुबह जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को कुछ आतंकवादियों के आने की सूचना मिली थी। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने एक टोल प्लाजा पर जब पुलिसकर्मियों ने एक ट्रक को जाँच के लिए रोका तो उसमें छुपे चार आतंकवादियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि चौथे को पकड़ लिया गया। इस दौरान एक पुलिस कर्मी भी घायल हो गया। इसके बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है।