
मशहूर गायक गुरदास मान के बेटे गुरिक मान शादी के बंधन में बंध गए हैं। गुरिक मान ने पूर्व मिस इंडिया और अभिनेत्री सिमरन कौर मुंडी के साथ शुक्रवार को शादी कर ली। शादी की सभी रस्में पंजाबी तौर-तरीके से हुईं। दोनों परिजनों के परिवार शुक्रवार दोपहर को ही पटियाला पहुँचे। शादी के बाद होटल नीमराना में करीब 600 मेहमानों के लिए दोपहर की भोजन की व्यवस्था की गई थी।