गुरदासपुर में आतंकी हमले के बाद ! नॉएडा में हुई सिक्योरिटी टाइट

इस हमले में एalert-4-55b604f8ec110_exlstक आतंकी ढेर हो चुका है जबकि एक घायल है।
पंजाब के गुरदासपुर के दीनानगर थाने पर आज सुबह करीब 5 बजे आतंकियों ने हमला ‌कर दिया। इस हमले के बाद से ही पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
हाई अलर्ट के चलते नोएडा में भी पुलिस और एटीसएस ने मिलकर जगह-जगह फ्लैग मार्च और चेकिंग की। इस हमले में एक आतंकी ढेर हो चुका है जबकि एक घायल है