ग़ालिब पर तीन दिवसीय कार्यक्रम

मशहूर शायर मिर्ज़ा ग़ालिब की 150वीं पुण्यतिथि पर दिल्ली में 27 से 29 दिसंबर तक एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शामिल होंगे तथा ग़ालिब पर बनी फिल्म और कविताओं के बारे में बताया जाएगा। इसमें मशहूर लेखक जावेद अख्तर के अलावा कई नामी हस्तियाँ सम्मिलित होंगी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस अवसर पर ग़ालिब को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। यह कार्यक्रम लोधी रोड पर स्थित इस्लामिक सेंटर में आयोजित होगा।