क्सेनिआ बनीं मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक सौंदर्य

सेंट पीटर्सबग शहर की रहने वाली 43 साल की क्सेनिआ वेरबिटकाया ने इस बार का मिसेज यूनिवर्सल क्लासिक सौंदर्य का पुरस्कार अपने नाम कर लिया है। इस प्रतियोगिता का आयोजन बुल्गारिया के सोफिया में किया गया था। इसके बाद ही क्सेनिआ वेरबिटकाया विश्व की सबसे खूबसूरत महिला बन गई हैं। इस प्रतियोगिता के अंतिम मुकाबले में क्सेनिआ ने कोकोशनिक हैट के साथ रूस का राष्ट्रीय पोशाक पहन रखी थी। क्सेनिआ एक महिला रोग विशेषज्ञ हैं और उनके 4 बच्चे हैं। उनको नृत्य भी काफी पसंद है, खासतौर से टैंगो नृत्य।