क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने दशक की टैस्ट और एक दिवसीय टीम का चयन किया है। टैस्ट क्रिकेट टीम के लिए विराट कोहली को कप्तान चुना गया है तथा एक दिवसीय टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी को कप्तान और विकेटकीपर चुना गया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को दोनों टीमों में शामिल किया गया। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ए.बी. डिविलियर्स को भी दोनों टीमों में जगह दी गई है।