![284px--28_Kohli_(12)_(cropped)](https://www.news15.in/wp-content/uploads/2019/09/284px-28_Kohli_12_cropped.jpg)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 72 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली ने अपने नाम एक और उपलब्धि दर्ज कर ली है। विराट टी-20 इंटरनैशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 2441 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। बुधवार को पीसीए स्टेडियम, मोहाली में खेले गए मुकाबले में कोहली की पारी की मदद से भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।