
चीन में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है और अब इससे भारत भी अछूता नहीं रहा है। भारत में जयपुर और पटना में एक-एक मामला सामने आया है। बिहार के छपरा में चीन से आई एक युवती में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने के बाद उसे पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। दूसरी ओर, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में एक और शख्स के नमूने जाँच के लिए भेजे गए हैं। इन दोनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। चीन में इस संक्रमण के कारण अब तक 1900 से ज्यादा लोग प्रभावित हो चुके हैं, जिसमें से 56 की जान जा चुकी है। वहीं, चीन ने वैश्विक धर्म गुरु दलाई लामा का तिब्बत स्थित आधिकारिक भी आवास बंद कर दिया है। इसके पीछे चीन ने तर्क दिया है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ऐसा कदम उठाया गया है।