केन्या में भी अमेरिकी ठिकाने पर हमला

अमरीका और ईरान के बीच युद्ध की संभावना के चलते रविवार को केन्या में एक अमेरिकी सैन्य अड्डे पर आतंकी संगठन अल-शबाब ने हमला कर दिया। इस हमले में एक अमेरिकी सैनिक तथा दो अन्य अमेरिकीयों की मौत हो गई। जवाबी कारवाई में पाँच हमलावर भी मारे गए हैं। वहीं दूसरी ओर हमले के जिम्मेदार, अल-शबाब का कहना है कि कुल 17 अमेरीकीयों के साथ केन्या के 9 सैनिक मारे गए हैं। इसके अलावा 7 लड़ाकू विमानों को भी मार गिराया गया।