
हिंदू धर्म में अकसर पूजा करने के दौरान सब के हाथ में मौली यानी कलावा बाँधा जाता है। मगर आपको कभी ख्याल आया कि हाथ में कलावा बाँधने के क्या कारण हैं। आज हम बताते हैं कि पूजा के दौरान जिन लोगों के हाथ में कलावा बाँधा जाता है, उनके संकट के बादल हट जाते हैं। मौली को सकारात्मकता का प्रतीक भी माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसा कहा गया है कि लाल कलावा बाँधने से मंगल ग्रह मजबूत होता है। वहीं, पीला कलावा बाँधने से गुरु ग्रह मजबूत होता है और काला धागा बाँधने से शनि ग्रह शांत होता है। कलावा बाँधने को वात, पित्त और कफ से भी जोड़ा गया है ऐसी मान्यता है कि कलाई पर कलावा बाँधने से उच्च रक्तचाप, मधुमेह और लकवा जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है।