कम उपस्थिति पर परीक्षा नहीं

सीबीएसई ने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं से पहले एक नई अधिसूचना जारी की है। 1 जनवरी 2020 तक सभी छात्रों की कक्षा में उपस्थिति की जाँच की जाएगी। जिनकी उपस्थिति 75% से कम होगी, उन्हें परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। सभी विद्यालयों को 7 जनवरी तक यह जानकारी जमा करने के लिए कहा गया है। यदि कोई छात्र किसी सही समस्या के कारण अनुपस्थित रहा है, तो उसे इस तारीख तक जरुरी दस्तावेज जमा कराने पड़ेंगे। ज्ञात हो कि सीबीएसई की परीक्षाएँ आगामी 15 फरवरी से शुरु हो रही हैं।