ऐसे बचें प्रदूषण से

पूरे उत्तर भारत में इस समय खतरनाक प्रदूषण ने सबको जकड़ रखा है। इस खतरनाक हवा से आपको गले में ख़राश और दर्द, नाक में खुज़ली, ऑखों में जलन व खुज़ली जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इन समस्यों से कैसे बचा जाए, आइए जानते है-

1.अगर जरूरी न हो तो घर पर ही रहें,

2.घर से बाहर खुले में व्यायाम करने से बचें,

3.घर से बाहर मास्क पहनकर ही निकलें,

4.अपने घर के आस-पास कूड़ा न जलाएँ,

5.अगर साँस लेने में कोई दिक्कत हो तो फौरन डॉक्टर को दिखाएँ।