ऐश्वर्या ने कहा, मेरे गुरू ‘मणिरत्नम’

ऐश्वर्या राय बच्चन बीते कई दिनों से हिंदी फिल्मों में कम नजर आ रही हैं । उनकी पिछली फिल्म ‘फन्ने खाँ’ 2018 में आई थी । ऐसे में फैन्स उन्हें दोबारा पर्दे पर देखना चाहते हैं जिनके लिए एक गुड न्यूज है । इन दिनों ऐश्वर्या  मणिरत्नम के साथ एक फिल्म कर रही हैं, जिसमें वह ‘मलेफिशंट मिस्टे्स ऑफ इविल’ में डबल रोल में नजर आएँगीं ।