भोपाल। इस समय मध्य प्रदेश बारिश के तांडव की वजह से काफी परेशान है, बारिश की मार से सबसे ज्यादापरेशान उज्जैन हैं जहां मंदिर तक डूब गये हैं। क्षिप्रा नदी के तट पर स्थित कई मंदिर गुंबद तक पानी से डूब गए हैं भारी बारिश के कारण अब तक 11 लोग मौत के शिकार हो चुके हैं तो काफी लोग लापता भी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में भी बारिश होती रहेगी। उज्जैन की तरह इंदौर में भी बारिश का घातक प्रहार जारी है।इंदौर में 24 घंटों में 128 मिली मीटर बारिश हुई है। वहीं उज्जैन में 310 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है हालांकि राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है लेकिन लगातार हो रही बारिश इस कार्य में बाधा हो रही है।