
सुशांत सिंह राजपूत मामले (Sushant Singh Rajput case) में एनसीबी (NCB) लगातार छापेमारी (Raid) कर रही है। ऐसे में अब तक बॉलीवुड (Bollywood) के कई बड़े-बड़े सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। अब इस मामले में दो टीवी कलाकारों (TV actors) के नाम भी सामने आए हैं। आज एनसीबी इन दो टीवी कलाकारों अविगेल और सनम (Avigel and Sanam) को अपने दफ्तर बुलाकर पूछताछ कर रही है। इतना ही नहीं एनसीबी की एक टीम ने अविगेल और सनम के घर पर भी छापेमारी की है। कई घंटों तक चली इस छापेमारी में एनसीबी के हाथ कुछ लगा या नहीं ये तो बाद में ही साफ हो पाएगा, लेकिन इस वक्त एनसीबी के दफ्तर में अधिकारी इन दोनों ही टीवी कलाकारों से पूछताछ कर रहे हैं। आपको बता दें कि अविगेल और सनम ‘नच बलिए’ रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं।