एनजीटी ने प्रदूषण पर सरकारों को लताड़ा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने कहा कि सरकारों द्वारा अभी तक उठाए गए सारे कदम पर्याप्त नहीं हैं। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि हर साल अक्तूबर व नवंबर महीने में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है, जिससे वायु गुणवत्ता खराब हो रही है। एनजीटी ने सरकारों को कहा कि उन्हें प्रदूषण के मूल कारणों का पहले से ही पता करना चाहिए था और उसके समाधान के लिए सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत थी, पर ऐसा हुआ नहीं।