
दिल्ली के मुकराब चौक पर एक ट्रक ड्राइवर का 2.05 लाख का चालान कट गया। इसी महीने लागू हुए नए मोटर वाहन कानून के तहत इसे दिल्ली में हुआ अब तक का सबसे बड़ा चालान माना जा रहा है। सोमवार को बीकानेर (राजस्थान) के एक ट्रक मालिक ने दिल्ली रोहणी कोर्ट में 1,41,700 का चलान भरा था।