ऋतिक बने सेक्सिएस्ट एशियन मैन

भारतीय बॉलीवुड़ स्टार ऋतिक रोशन को वर्ष 2019 और मौजूदा दशक का ‘सेक्सिएस्ट एशियन मैन’ चुना गया है। ब्रिटिश साप्ताहिक समाचार-पत्र ‘ईस्टर्न आई’ द्वारा आयोजित किए गए एक सर्वेक्षण में 45 वर्षीय ऋतिक रोशन को सबसे अधिक वोट दिए गए। इस सम्मान के बाद ऋतिक ने सभी का आभार व्यक्त किया।