जहाँ एक ओर उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत औरंगाबाद के एक वकील ने की है। उसका कहना है कि शिवसेना ने भाजपा का साथ छोड़कर गलत किया है। जनता ने चुनाव में भाजपा-शिवसेना के गठबंधन को जिताया था। लेकिन शिवसेना ने इसे तोड़कर जनता को धोखा दिया है।