उत्तर प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में बारिश (rain) ने तबाही मचा रखी है। कल देर रात इटावा जिले (Etawah District) में लगातार बारिश के चलते जनपद में दो जगह दीवार गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है। पहला हादसा सिविल लाइन इलाके के चंद्रपुरा गांव (Chandrapura Village) में हुआ, जहाँ घर की कच्ची दीवार गिरने से टीनशेड के नीचे दादी के साथ सो रहे चार मासूम बच्चों की मौत हो गई है। हादसे में मरने वाले बच्चो में 4 सगे भाई बहिन की मौत की खबर है। इनके नाम सिंकू 10 वर्ष, अभि 8 वर्ष, सोनू 7 वर्ष, आरती 5 वर्ष हैं। दूसरा हादसा थाना इकदिल के कृपालापुर गांव का है। यहां भी कच्ची दीवार गिरने से बुजुर्ग दंपती की मौत हो गई।