
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विजयीपुर (vijaipur) में मचान पर बैठकर फसल की रखवाली कर रहे एक किसान पर कल शाम आकाशीय बिजली (Lightning) गिर गई। जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मचान के नीचे बैठे पिता कुछ देर के लिए अचेत हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
किशनपुर थाना (Kishanpur Thana) क्षेत्र के महेशपुर मठेठा गांव निवासी रमेश प्रजापति उर्फ धुन्नू गांव में खेती किसानी करते थे। अन्ना मवेशियों से फसल की रखवाली के लिए खेत में मचान भी बना रखी थी। गुरुवार शाम रमेश अपने परिवार के साथ खेत में थे। तभी बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिए वह मचान में चले गए। उनके पिता ननका मचान के नीचे बैठ गए। इसी दौरान तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली मचान पर गिर गई। जिससे रमेश की मौके पर मौत हो गई और नीचे बैठे ननका अचेत होकर गिर गए। यह देख आसपास खेतों में मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे लेकिन रमेश की मौत हो चुकी थी। घटना की पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।