उच्चतम न्यायालय ने सरकारों को फटकारा

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर उच्चतम न्यायालय ने चिंता जाहिर करते हुए सोमवार को कहा कि लोग मर रहे है और केंद्र व राज्य सरकारें एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही हैं। अदालत ने लताड़ लगाते हुए पूछा कि अब तक आपने प्रदूषण कम करने के लिए क्या किया? उन्होंने आगे कहा कि अब इस गंभीर मसले पर वह खुद नजर रखेंगे और इसके लिए राज्य सरकारें जिम्मेदार हैं। उन्हें सिर्फ अपने चुनावों से लेना-देना है, पर अब हम सब को जिम्मेदार ठहराएंगे। इसके साथ ही अदालत ने किसानों से भी कहा कि आप अपनी  आजीविका के लिए लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर सकते।