इस वित्त वर्ष नहीं छपा एक भी ₹2,000 का नोट

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इस वित्त वर्ष में एक भी 2,000 रु. का नोट नहीं छापा है। रिजर्व बैंक ने एक आरटीआई के जवाब में इस बात का खुलासा किया है। आरबीआई के अनुसार, वित्त वर्ष 2016-17 में 2,000 रू. के 3,542.991 मिलियन नोट छपे, जबकि 2017-18 में 111.507 मिलियन नोट छापे गए।