इंफोसिस में छंटनी की तलवार

तकनीकी क्षेत्र में दुनिया की मशहूर कंपनी इंफोसिस ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, कंपनी बड़े पैमाने पर अपने कर्मचारियों की छंटनी करने जा रही है। सूत्रों के अनुसार, कंपनी उसी तरह से छंटनी करेगी जैसे एक दूसरी कंपनी ‘कॉग्निजेंट’ कर रही है। कंपनी खासतौर पर अपने बड़े और अच्छे स्तर पर कार्यरत अधिकारियों की छंटनी कर रही है, जो मौजूदा समय में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत हिस्सा ही है।