कल इंदौर में नए साल की पूर्व संध्या एक बड़ा हादसा हो गया। यह हादसा लिफ्ट पलटने से हुआ। ‘पाथ इंडिया’ के प्रबंध निदेशक उद्योगपति पुनीत अग्रवाल परिवार के साथ अपने फार्म हाउस में नए साल का जश्न मना रहे थे। वहाँ निर्माण कार्य के लिए एक कच्ची लिफ्ट बनाई गई थी, जो अचानक पलट गई। इस घटना में पुनीत, उनकी बेटी, दामाद, पोते समेत छह लोगों की जान चली गई।