इंदिरा गाँधी की जयंती पर श्रद्धांजलि

आज भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की 102वीं जयंती है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व उप-राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इंदिरा गाँधी की समाधि शक्ति स्थल पहुँचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहीं, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी इंदिरा जी को श्रद्धांजलि दी।