आरबीआई का नया मोबाइल एप्प ‘मानी’ पेश

नेत्रहीन लोगों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक खास मोबाइल एप्प ‘मानी’ को पेश किया है। आरबीआई का यह एप्प किसी भी नोट की जांच कर सकता है। उसके बाद यह बताएगा कि नोट कितने का है तथा नकली है या असली। लोग इस एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्प की खासियत है कि यह नोट की पहचान अच्छे से करता है और जरूरी जानकारी नेत्रहीनों को आवाज के जरिए देता है। उपभोक्ता इसको अपनी आवाज से नियंत्रित कर सकते हैं। यह एप्प नोट की प्रिंटिंग, मार्क, साइज़, नंबर, रंग आदि की आसानी से जांच कर सकता है।