
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर अब बड़े कदम उठाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी को लेकर आज नागरिकता संशोधन बिल को केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी मिलने की संभावना है, जिसके बाद इस प्रस्ताव को संसद के दोनों सदनों में लाया जाएगा। अगर नागरिकता संशोधन बिल पास हो जाता है, तो सरकार फिर एनआरसी को देश भर में लागू कर सकती है।