आज पूरा देश 48वां विजय दिवस मना रहा है। 1971 के भारत-पाक युद्ध में आज ही के दिन पाकिस्तान ने भारत के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस जंग में भारत ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। पाकिस्तान के करीब 93 हजार से ज्यादा सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए थे। इसी खुशी में हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस मनाया जाता है।