
आज से भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने का पूर्वाभ्यास (Mock Drill for Corona Vaccination) शुरू किया जा रहा है (Starts from today)। इसे 48 घंटे तक चलाया जाएगा। इस दौरान कोरोना की वैक्सीन देने के कार्यक्रम को पूरी तरह से जांचा परखा जाएगा। इसका उद्देश्य यह है कि जब देश में कोरोना वैक्सीन देने की शुरूआत हो तो किसी तरह की कोई दिक्कत सामने न आए।
सबसे पहले इस पू्र्वाभ्यास को पंजाब, असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में शुरू किया जा रहा है। हालांकि इसके अन्तर्गत किसी को भी टीका नहीं लगाया जाएगा (No injection)। सिर्फ दूसरी तैयारियों की समीक्षा की जाएगी, जैसे टीके को टीककरण केंद्र तक पहुंचाना, कोल्ड स्टोरेज में भंडारण करना, चिकित्सा दलों को तैनात करना, जांच के लिए डेटा और रसीद तैयार करना आदि। इस पूर्वाभ्यास को जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा निजी अस्पतालों में आयोजित किया जाएगा।
कुछ ही दिनों में भारत में, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने जा रहा है। इसके लिए देश में कोरोना वैक्सीन लगाने की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। अब देशवासियों का इंतजार खत्म होने जा रहा है।