
आज संसद हमले की 18वीं बरसी है। आज ही के दिन 13 दिसंबर 2001 को देश के लोकतंत्र का मंदिर कहे जाने वाले संसद भवन पर आंतकी हमला हुआ था। देश के राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी है। संसद भवन के अंदर ही शहीदों की याद में बनाए गए स्मृति स्थल पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।