आज दिल्ली में फिर से सम-विषम योजना

तीन दिन के बाद दिल्ली में आज फिर से सम-विषम योजना लागू हो गई। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 4 से 15 नवंबर तक सम-विषम योजना का फैसला किया था, लेकिन गुरू नानक देव जी के 550वें पर्व पर सोमवार और मंगलवार को सम-विषम योजना पर छूट दी गई थी। अब अगले बचे हुए तीन दिनों बुधवार, गुरूवार और शुक्रवार के लिए नियम लागू रहेगा।