
देश में होने वाले 13वें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए कल खिलाड़ियों की नीलामी की गई। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस सबसे महँगे खिलाड़ी रहे जिन पर ₹15.50 करोड़ की बोली लगाई गई। वह आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। उन्हें कोलकाता नाईट राइड़र्स टीम ने खरीदा। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल तथा तीसरे पर दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मौरिस रहे। भारत की तरफ से पीयूष चावला सबसे महँगे खिलाड़ी रहे, जिन्हें ₹6.75 करोड़ में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा।