अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन

बॉलीवुड़ (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता (veteran actor) मिथिलेश चतुर्वेदी (Mithilesh Chaturvedi) का निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक मिथिलेश चतुर्वेदी ने 3 अगस्त की शाम अंतिम सांस ली। वह दिल की बीमारी से जूझ रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तबीयत खराब होने की वजह से उनका लखनऊ में इलाज करवाया जा रहा था। दरअसल, कुछ दिन पहले ही उन्हें हार्ट अटैक (heart attack) आया था, जिसके बाद देखभाल के लिए वह होमटाउन शिफ्ट हो गए थे।

मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर की है। आशीष चुतर्वेदी ने फेसबुक पर मिथिलेश की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया, भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे।”

उनके निधन की खबर आने के बाद से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई हैरान है। आपको बता दें कि मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपने सफर के दौरान सलमान खान, शाहरुख खान और ऋतिक रोशन (Salman Khan, Shahrukh Khan and Hrithik Roshan) संग कई बड़ी और सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है।