अभिनेता कुशल पंजाबी की मौत

जाने-माने टीवी कलाकार और फिल्म अभिनेता कुशल पंजाबी का गुरुवार को निधन हो गया। उन्होंने मुंबई में अपने बांद्रा स्थित घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उनके घर से एक पत्र बरामद हुआ है, जिसके अनुसार कुशल ने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया। कुशल ने टीवी धारावाहिक ‘इश्क में मरजावाँ’ में और बॉलीवुड़ के जाने-माने सुपर स्टार अक्षय कुमार और सलमान खान के साथ भी काम किया है।