
बुधवार को प्रसिद्ध भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी और उनकी पत्नी एस्टर डफ्लो को वर्ष 2018 का नोबेल पुरस्कार दिया गया। उनके साथ माइकल क्रेमर को भी सयुंक्त रूप से यह पुरस्कार दिया गया। समारोह में पुरस्कार लेने आए अभिजीत और उनकी पत्नी दोनों ने ही पारंपरिक भारतीय वेशभूषा पहन रखी थी। अभिजीत के शोधों से दुनिया में वैश्विक गरीबी को दूर करने में काफी हद तक मदद मिली है। इस वजह से उनके योगदान को सम्मानित करते हुए उन्हें अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार से नवाजा गया।