
भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ‘इसरो’ ने ‘विक्रम’ नाम से एक ऐसा प्रोसेसर बनाया है, जो अब भारत के राकेटों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए उनकी मदद करेगा। बुधवार को विक्रम की मदद से ही ‘कार्टोसैट-3’ सैटेलाइट के साथ PSLV-C47 रॉकेट को अंतरिक्ष में भेजा गया। अब भविष्य में जो भी रॉकेट भेजे जाएंगे, विक्रम उन सब का मार्गदर्शन करेगा।